इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
देश की अग्रणी सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल डीजल (Petrol Diesel Prices) पर लगने वाले लेट्स रेट्स जारी कर दिए हैं। इन कंपनियों ने 24 अप्रैल, 2022 को भी वाहन ईंधन के भाव में कोई परिवर्तन नहीं किया है। पिछले कई दिनों से राष्ट्रीय पर पेट्रोल डीजल के भाव टिके हुए हैं, जिससे जनता को महंगाई से हल्की राहत मिल रही है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के ताजा रेट्स के मुताबिक, दिल्ली में आज पेट्रोल 105.41 रुपए में और डीजल 96.67 रुपये पर टिका हुआ है।
मुंबई में चार प्रमुख महानगरों में सबसे महंगा है तेल
इसके अलावा देश प्रमुख महानगर शहर की बात करें तो देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपये में बिक रहा है, जबकि डीजल 104.77 रुपये में है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 115.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट्स 99.83 रुपये हैं. इसके अलावा, चेन्नई में पेट्रोल 110.85 रुपये और डीजल 100.94 रुपये पर स्थिर है।
एमपी के इस शहर में मिल रहा सबसे महंगा तेल
वहीं, मध्य प्रदेश में सबसे महंगा वाहन ईंधन बालाघाट शहर में मिल रहा है, यहां पर पेट्रोल का भाव 120.48 रुपये, जबकि डीजल 103.32 रुपये प्रति लीटर पर है। राज्य की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 118.07 रुपये जबकि डीजल 101.09 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इंदौर में पेट्रोल 118.26 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 101.29 रुपये प्रति लीटर है।
नोएडा, लखनऊ, पटना है यह रेट्स
दिल्ली एनसीआर के शहर नोएडा की बात करें तो यहां पर आज पेट्रोल 105.47 रुपये और डीजल 97.03 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 105.25 रुपये और डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर पर टिका हुआ है। इसके अलावा पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 91.45 रुपये और डीजल 85.83 रुपये प्रति लीटर और बिहार की राजधानी पटना में 116.23 रुपये और डीजल 101.06 रुपये प्रति लीटर पर भाव बने हुए हैं।
ज्ञात हो कि देश भर में पिछले 22 मार्च से लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो हो रही थी। यह बढ़ोतरी 6 अप्रैल तक चली है। फिलहाल उसके बाद से अभी तक तेल विपणन कंपनियों ने राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल डीजल के भाव नहीं बढ़ाए हैं और यह 15वां दिन है इसके दाम स्थिर होने का।
मिस्ड कॉल से पता करें रेट्स
आप घर बैठे फोन से एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। हालांकि अगर आप इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों है तों आपको अपने फोन से RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा और कुछ समय के बाद इसके ताजा भाव आपको मिल जाएंगे। इसके अलावा बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
हर दिन तय होते हैं पेट्रोल डीजल के भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं।
ये भी पढ़ें : सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 8 का घटा मार्केट कैप, रियालंस ने हासिल किया पहला स्थान
ये भी पढ़ें : शेयर बाजार ने लाल रंग से की कारोबार शुरुआत, सेंसेक्स 500 अंक लुढ़का, निफ्टी 17250 के नीचे, मिडप कैप में गिरावट
ये भी पढ़ें : अडानी समूह ने की देश की सबसे बड़ी समुद्री सेवा कंपनी ओएसएल का अधिग्रहण, समुद्री सेवा में रखा कदम, जानें कितने की हुई डील?