इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड ने जब से अपनी सब्सिडियरी बैंक एचडीएफसी बैंक के साथ वियल करने की घोषणा की है, तब से इसके शेयर्स में गिरावट का दौरा जारी है। शेयर्स में गिरावट (HDFC Ltd shares fall) ऐसी हुई कि HDFC Ltd बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज BSE में लिस्ट टॉप 10 कंपनियों से बाहर हो गई है। उसकी जगह बीएसई के टॉप 10 में Bharti Airtel शामिल हो गई है, जो सोमवार को 11वें नंबर पर थी।
मंलगवार को हुई 4 फीसदी की शेयर में गिरावट
हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC Ltd के शेयर्स में मंगलवार को 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की है। इसी के साथ यह टूटकर 2151 रुपये पर कारोबार कर रहा है। सोमवार को इसका शेयर्स 2264 रुपये पर बंद हुआ थार। इंट्राडे के दौरान HDFC Ltd का मार्केट कैप घटकर 3.96 लाख करोड़ के आस पास आ गया और विलय के बाद से कंपनी का मार्केट कैप 90,000 करोड़ रुपये घट चुका है।
वर्तमान की BSE की TOP- 10 कंपनियां
- रिलायंस इंडस्ट्रीज: 18,03,326.86 करोड़
- टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेज : 12,84,290.44 करोड़
- एचडीएफसी बैंक : 7,60,848.22 करोड़
- इंफोसिस : 6,70,007.26 करोड़
- आईसीआईसीआई बैंक : 5,37,166.86 करोड़
- हिंदुस्तान यूनिलीवर : 5,06,301.67 करोड़
- अडानी ग्रीन्स एनर्जी : 4,69,212.10 करोड़
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया: 4,63,187.34 करोड़
- बजाज फाइनेंस : 4,48,568.57 करोड़
- भारती एयरटेल : 4,03,361.94 करोड़
विलय के बाद से 18 फीसदी टूटा शेयर (HDFC Ltd shares fall)
दरअसल, HDFC LTD ने अपनी बैंकिग सब्सिडियरी HDFC Bank के साथ 4 अप्रैल को मर्जर करने की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद से लगतार शेयर बाजार में कंपनी के शेयर में गिरावट चल रही है और एचडीएफसी के स्टॉक में लगभग 18 फीसदी गिरावट आ चुकी है।
Also Read : कोरोना का ताजा अपडेट: 24 घंटों में भारत में सामने आए 975 नए केस, 4 की मौत Corona Latest Update