Wednesday, June 7, 2023
Wednesday, June 7, 2023
HomeBusinessआज रतन टाटा और धीरूभाई अंबानी का जन्मदिन है, आइये जानते है...

आज रतन टाटा और धीरूभाई अंबानी का जन्मदिन है, आइये जानते है उनके जीवन से जुड़े रोचक किस्से

- Advertisement -

(नई दिल्ली): आज यानी 28 दिसंबर को भारत के 2 बड़े बिजनेस टायकून्स का जन्मदिन है। रतन टाटा 85 साल के हो गए हैं, जबकि रिलायंस के फाउंडर धीरूभाई अंबानी का ये 90वां जन्मदिन है। धीरूभाई ने जहां कपड़े के कारोबार से एक ऐसी कंपनी खड़ी की जिसका सफर एनर्जी, रिटेल से लेकर मीडिया-एंटरटेनमेंट और डिजिटल सर्विस में फैल गया है। ये कंपनी आज सुबह के नाश्ते से रात के बिंज वाच तक जिंदगी का हिस्सा है।

यूरोप के स्टील उत्पादक कोरस को खरीदा

तो वहीं रतन टाटा ने उन्हें सौंपी गई विरासत को एक नए मुकाम पर पहुंचाया है। उन्होंने एअर इंडिया एयरलाइंस जो 1950 के दशक में टाटा के एंपायर से सरकार के पास जा चुकी थी उसे वापस अपने एंपायर में शामिल किया है। विदेशी कंपनी फोर्ड के लग्जरी कार ब्रांड लैंडरोवर और जगुआर को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा। दुनिया के सबसे बड़े टी मैन्युफैक्चरर टेटली का भी अधिग्रहण किया। यूरोप के स्टील उत्पादक कोरस को भी खरीदा।

उनके जीवन से जुड़े रोचक किस्से

इस मौके पर यहां हम दोनों दिग्गजों के कुछ कॉमन बिजनेस लेसन के साथ उनके जीवन से जुड़े रोचक किस्से बता रहे हैं। आप इस लेसन से बहुत कुछ अपनी लाइफ में बड़े काम के साबित करने की कोशीश कर सकते हैं।

बायोग्राफी

iii

रिस्क टेकर

jjj

डिसीजन मेकर

gggg

आइडिएटर

ooo

इनोवेटर

oooo

लीडर

mm

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR