Shriram Properties
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
रियल एस्टेट कंपनी श्रीराम प्रोपर्टीज के शेयरों की आज बाजार में कमजोर लिस्टिंग हुई जिससे निवेशकों को काफी निराशा हुई। बीएसई पर इसका शेयर डिस्काउंट के साथ 94 रुपए पर लिस्ट हुआ। जबकि इसका इश्यू प्राइस 118 रुपए रखा गया था। इस हिसाब से 20 प्रतिशत नीचे खुले।
हालांकि कमजोर लिस्टिंग के बाद इसके भाव में रिकवरी हुई और यह बीएसई पर करीब 104.40 रुपये के भाव पर पहुंच गया यानी कि इश्यू प्राइस के मुकाबले 11.53 फीसदी डिस्काउंट पर। लेकिन मौजूदा भाव पर इसकी मार्केट पूंजी 1,770.87 करोड़ रुपए है।
इसके लिए निवेशकों ने बीते 8 से 10 दिसंबर के बीच बोली लगाई थी। बेंगलूरु की इस रेजिडेंशियल रियल्टी डेवलपर कंपनी की दक्षिण भारत के रियल एस्टेट बाजार में अच्छी मौजूदगी है
4.60 गुना सब्सक्राइब हुआ था IPO
600 करोड़ रुपये का श्रीराम प्रॉपर्टीज का आईपीओ 4.60 गुना सब्सक्राइब हुआ था और सबसे अधिक खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा ओवरसब्सक्राइब हुआ था। निवेशक 113-118 रुपये के प्राइस बैंड में 125 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते थे। सबसे अधिक खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा ओवरसब्सक्राइब हुआ था।
खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा ओवरसब्सक्राइब हुआ था। खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 12.72 गुना सब्सक्राइब हुआ था। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स का हिस्सा 1.85 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स का हिस्सा 4.82 गुना और कर्मियों के लिए आरक्षित हिस्सा 1.25 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ था।
श्रीराम प्रापर्टीज पहले बिक्री के लिए 550 करोड़ रुपये के शेयरों की पेशकश करने वाली थी, लेकिन बाद में उसे घटाकर 350 करोड़ रुपये कर दिया गया। इस तरह आईपीओ का आकार भी 800 करोड़ रुपये से कम होकर 600 करोड़ रुपये रह गया था।
Read More : Indian Railway ने रद्द की 16 ट्रेनें