Saturday, May 27, 2023
Saturday, May 27, 2023
HomeBusinessPenguin Publication: भारतवंशी निहार मालवीय होगे न्यूयॉर्क स्थिति अंतरराष्ट्रीय प्रकाशन समूह पेंग्विन...

Penguin Publication: भारतवंशी निहार मालवीय होगे न्यूयॉर्क स्थिति अंतरराष्ट्रीय प्रकाशन समूह पेंग्विन रेंडम हाऊस के नए अंतरिम सीईओ

- Advertisement -

भारतवंशी निहार मालवीय न्यूयॉर्क स्थिति अंतरराष्ट्रीय प्रकाशन समूह पेंग्विन रेंडम हाऊस के नए अंतरिम सीईओ होंगे। उनकी नियुक्ति वर्तमान मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डोहले की ओर से पद छोड़ने की घोषणा करने के बाद की गई है।

1 जनवरी 2023 से पेंग्विन रेंडम हाऊस के सीईओ के रूप में संभालेंगे पदभार

मालवीय जो फिलहाल प्रकाशन समूह के अमेरिकी डिविजन के पेंग्विन हाऊस यूएस के अध्यक्ष और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) के रूप में कार्य कर रहे हैं 1 जनवरी 2023 से पेंग्विन रेंडम हाऊस के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में पदभार संभालेंगे।

थॉमस राबे को करेंगे रिपोर्ट

प्रकाश समूह की पैतृक कंपनी बर्टेल्समन ने शुक्रवार को बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है। मालवीय बर्टेल्समन ग्रुप के सीईओ थॉमस राबे को रिपोर्ट करेंगे। उन्हें बर्टेल्समन ग्रुप मैनेजमेंट कमिटी में भी शामिल किया जाएगा।  साथ ही, वे पेंग्विंन रेंडम हाउस ग्लोबल हाउस एग्जीक्यूटिव कमिटी के भी सदस्य बने रहेंगे। बयान में कहा गया है कि मालवीय की नियुक्ति के साथ ही जीएमसी के शीर्ष 20 एग्जीक्यूटिव्स में आठ अलग-अलग देशों के लोग हैं।

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR