New Mascot
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। केंद्र सरकार बहुत जल्द ही जागो ग्राहक जागो अभियान का नया मैस्कॉट उतारने जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जागो ग्राहक जागो के नए मैस्कॉट में अब आम आदमी देख सकता है। सरकार ‘जागो ग्राहक जागो’ अभियान के लिए जो नया शुभंकर (Mascot) जारी करेगा, वो उपभोक्ताओं से जुड़े फैसलों और अधिकारों की जानकारी पहुंचाएगा।
जिंगल भी हो सकता है लॉन्च
मिली जानकारी के मुताबिक, ‘जागो ग्राहक जागो’ अभियान का लॉन्च होने वाला नया मैस्कॉट रोचक तरीके से उपभोक्ता के अधिकारों को बताएगा। इसके अलावा सरकार इसके शुंभकर के साथ नया जिंगल भी जल्द लॉन्च कर सकती है।
होता था ‘सयानी रानी’ का इस्तेमाल
इससे पहले जागो ग्राहक जागो’ अभियान मैस्कॉट ‘सयानी रानी’ नाम से जुड़ा था। हालांकि इस बार ‘जागो ग्राहक जागो’ कैंपेन के लिए नया शुभंकर लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है।
इसको भी पढ़ें:
18 दिन 8 घटना ने हिलाया स्पाइसजेट का शेयर, मालवाहक विमान में भी आई तकनीकी खराबी, DGCA ने भेजा नोटिस