- फीस बढ़ोतरी पर दिल्ली के अभिभावक प्रकट कर रहे रोष व प्रदर्शन
- दिल्ली कांग्रेस की मांग सरकार लगाए रोक
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि Chief Minister Arvind Kejriwal यह झूठी बयानबाजी कर रहे है कि private schools में फीस नही बढ़ाई गई, जबकि हकीकत यह है कि नए वार्षिक सेशन में छात्रों से फीस बढ़ाई गई है। इस फीस बढ़ोतरी को लेकर अभिभावक अपना रोष प्रकट कर रहे हैं और इन स्कूलों के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उसके बाद भी केजरीवाल सरकार फीस के मुद्दे पर चुप है।
अधिकतर स्कूलों की स्थिति है खराब
कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री Kejriwa सहित शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया दूसरे राज्यों में जाकर दिल्ली के शिक्षा मॉडल और बेहतर शिक्षा स्तर की बात करते हैं,जोकि एक झूठ है। दिल्ली सरकार के कुछ गिने-चुने सैंपल सरकारी स्कूलों के अलावा दिल्ली में अधिकतर स्कूलों की स्थिति बहुत खराब है और विश्व स्तर की स्कूल व्यवस्था का ढिंढ़ोरा पीटने वाले केजरीवाल यह क्यों नहीं बताते कि स्कूलों में बच्चे टिनों के शेड के नीचे पढ़ने को मजबूर है।
कांग्रेस की मांग वित्त वर्ष में बढ़ी फीस ले सरकार वापस
उन्होंने कहा कि केजरीवाल के 8 वर्षो के शासन में सरकारी स्कूलों की व्यवस्था ढगमगाई हुई है। दिल्ली कांग्रेस दिल्ली कांग्रेस मांग करती है केजरीवाल सरकार प्राइवेट स्कूलों में वर्तमान वित्त वर्ष में बढ़ाई गई स्कूल फीस तुरंत प्रभाव से वापस लें।
Also Read: Maruti Suzuki ने अपनी नई अपडेटेड XL6 कार की शुरू की बुकिंग, Ertiga भी शुरू हुई प्री-बुकिंग
Also Read: Gold And Silver Price Today : सोने और चांदी की कीमतों में आया उछाल, जानिए क्या है ताजा रेट