Zomato Blinkit Acquisition
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो लिमिटेड अपने कारोबार के विस्तार पर ध्यान देने में लगी हुई है। इस कड़ी में जोमैटो ब्लिंक कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड को अधिग्रहण करने की घोषणा की है। इस अधिग्रहण के तहत जौमेटो Blinkit को 4447.48 करोड़ रुपये में खरीदेगी। यह जानकारी गुरुवार को जौमेटो ने शेयर बाजार को दी। ब्लिंक कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड इससे पहले Grofers India Pvt Ltd के नाम से जाना जाता था।
एक्सचेंज फाइलिंग को दी जानकारी
Zomato ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कंपनी के बोर्ड ने शुक्रवार को हुई बैठक में ब्लिंक कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड के 33,018 इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी प्रदान की गई है। कंपनी के पास पहले से ही BPCL में 1 इक्विटी शेयर और 3,248 वरीयता शेयर हैं।
इस तरह होगा भुगतान
यह भुगतान Zomato के 62.85 करोड़ पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर जारी करने के साथ आवंट के जरिये होगा। इसमें प्रत्येक का अंकित मूल्य 70.76 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर किया जाएगा।
इसको भी पढ़ें:
कारोबारी सप्ताह में सोना चांदी के भाव आए नीचे, जानें आभूषणों के पूरे हफ्ते के रेट