इंडिया न्यूज,New Delhi: Vehicle Fuel Price Stable: देश की अग्रणी विपणन तेल कंपनियों ने मंगलवार यानी 17 मई को राष्ट्रीय स्तर पर के पेट्रोल डीजल के भाव जारी कर दिये हैं। जारी हुए रेट के मुताबिक, आज भी इसके दाम स्थिर बने रहे। बढ़ती महंगाई के बीच तेल कंपनियां पेट्रोल डीजल के दामों को रुक कर जनता को हल्की राहत प्रदान कर रही हैं। बता दें कि गत 06 अप्रैल भारत में पेट्रोल डीजल के भावों में कोई वृद्धि नही हुई है। वहीं, देश के अधिकांश शहरों में पेट्रोल 100 के पार बिक रहा है।
चार महानगरों में यह हैं रेट्स
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के मुताबिक, 17 मई को दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपए प्रतिलीटर और डीजल 96.67 रुपये प्रतिलीटर पर टिका हुआ है। वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपये में और डीजल 104.77 रुपये में बिक रहा है, जोकि चार महानगरों में सबसे महंगा है। इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल 115.12 रुपये व डीजल 99.83 रुपये पर बनी हुई है, जबकि चेन्नई में पेट्रोल 110.85 रुपये डीजल 100.94 रुपये पर टिका हुआ है। अगर इन शहरों के वाहन ईंधन के भाव की तुलना करें तो यहां पर सबसे महंगा तेल मुंबई और सबसे सस्ता तेल दिल्ली में मिल रहा है।
अन्य शहरों का भाव
पुणे में पेट्रोल 120.30 रुपये और डीजल 102.99 रुपये प्रति लीटर
कानपुर- पेट्रोल 104.94 रुपये और डीजल का भाव 96.52 रुपये प्रति लीटर
जयपुर- पेट्रोल 118.18 रुपये और डीजल 101.06 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ- पेट्रोल 105.25 रुपये और डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर
नागपुर- पेट्रोल 120.17 रुपये और डीजल102.90 रुपये प्रति लीटर
पटना- पेट्रोल 116.29 रुपये और डीजल 101.12 रुपये प्रति लीटर
इंदौर- पेट्रोल 118.18 रुपये और डीजल 101.22 रुपये प्रति लीटर
ठाणे- पेट्रोल 120. 70 रुपये और डीजल 104.94 रुपये प्रति लीटर
भोपाल- पेट्रोल 118.14 रुपये और डीजल 101.16 रुपये प्रति लीटर
लुधियाना- पेट्रोल 105.19 रुपये और डीजल 93.85 रुपये प्रति लीटर
आगरा- पेट्रोल 105.08 रुपये और डीजल 96.64 रुपये प्रति लीटर
नासिक- पेट्रोल 120.60 रुपये और डीजल 103.28 रुपये प्रति लीटर
फरीदाबाद- पेट्रोल 106.17 रुपये और डीजल 97.40 रुपये प्रति लीटर
गाजियाबाद- पेट्रोल 105.26 रुपये और डीजल 96.82 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
फोन से चेक करें वाहन ईंधन के भाव
आप घर बैठे फोन से एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। अगर आप इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों है तों आपको अपने फोन से RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा और कुछ समय के बाद इसके ताजा भाव आपको मिल जाएंगे।
हर दिन तय होते भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं।
इसको भी पढ़ें:-
ये पढ़ें: दिल्ली एनसीआर सहित कई शहरों में बढ़े CNG दाम, नई दरें आज से लागू, जानें अब नई कीमतें