इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
Top 10 Firms: अंतरराष्ट्रीय बाजार में अर्थव्यवस्था में मची उथल पुथल के बीच रविवार को भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स के लिए सुखद रहा है। आज सेंसेक्स की टॉप 10 में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 1,91,434.41 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, इस बढ़ोतरी में सर्वाधिक फयादा रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज कंपनी को रहा है। जबकि केवल एक ही कंपनी के कारोबार में गिरावट दिखाई दी है और वह कंपनी ICICI बैंक है।
इन कंपनियों के मार्केट कैपिल्ट हुई वृद्धि (Top 10 Firms)
- बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 49,492.7 करोड़ रुपये बढ़कर 16,22,543.06 करोड़ रुपये पर पहुंच गया
- इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 41,533.59 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 7,66,447.27 करोड़ रुपये रहा है।
- टीसीएस की बाजार हैसियत 27,927.84 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 13,31,917.43 करोड़ रुपये पर रहा है।
- भारती एयरटेल का 22,956.67 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 3,81,586.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
- हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 17,610.19 करोड़ रुपये बढ़कर 4,92,204.13 करोड़ रुपये पर आ गई है।
- HDFC बैंक की 16,853.02 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 7,74,463.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
- भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बाजार मूल्यांकन में 7,541.3 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 4,19,813.73 करोड़ रुपये रहा।
- बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन 5,308.61 करोड़ रुपये के लाभ के साथ 4,00,014.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
- इसके अलावा HDFC ने सप्ताह के दौरान 2,210.49 करोड़ रुपये जोड़े और उसका बाजार पूंजीकरण 4,04,421.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
इस कंपनी को हुआ नुकसान (Top 10 Firms)
- वहीं, ICICI बैंक की बाजार हैसियत 7,023.32 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 4,71,047.52 करोड़ रुपये रह गई।
रिलायंस ने हासिल किया पहला स्थान (Top 10 Firms)
टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि., ICICI बैंक, SBI, HDFC, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान रहा है।
Also Read : Edible Oil Prices Improved : विदेशी बाजारों में तेजी के बावजूद देश में खाद्य तेल के भाव में हुआ सुधार
Also Read : FPI Withdrawals : विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने लगातार छठे महीने भारतीय शेयर बाजार में की बिकवाली