इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
Gold Price: वैश्विक स्तर पर गोल्ड में ओवरनाइट गेन्स का असर भारत के सर्राफा बाजार में भी दिखाई पड़ा है। 1 अप्रैल यानी शुक्रवार को भारतीय सर्राफा बाजार में सोना ने अपने भाव में चमक बढ़ाई तो चांदी के भाव में थोड़ी नरमी दिखाई। आज दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना प्रति दस ग्राम 100 रुपये महंगा हुआ। इसके साथ अब दिल्ली में 999 प्योरिटी वाला सोना प्रति 10 ग्राम का भाव 51,812 रुपये पर पहुंच गया है। इससे पहले कल यह 51,712 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।
सर्राफा बाजार में आज चांदी हुई 252 रुपए सस्ती
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने सोना चांदी के भाव की जानकारी देते हुए कहा कि शुक्रवार को घरेलू बाजार में सोने के विपरीत चांदी सस्ती हुई है। दिल्ली सराफा बाजार में आज 999 प्योरिटी वाली 1 किलो चांदी के भाव में 252 रुपये की गिरावट दर्ज हुई है। इसके बाद 1 किलो चांदी की कीमत प्रति किग्रा 67,047 रुपये पर पहुंच गई है। जोकि कल दिल्ली सराफा बाजार में चांदी के भाव 67,299 रुपये प्रति किग्रा के भाव पर बंद हुई थी।
वैश्विक मार्केट में चांदी का भाव रहा स्थिर (Gold Price)
वैश्विक मार्केट की बात करें तो गोल्ड के भाव में गिरावट रही जबकि सिल्वर (चांदी) के भाव में खास बदलाव नहीं हुआ और लगभग स्थिर भाव पर कारोबार हुआ। वैश्विक मार्केट में गोल्ड 1,931 अमेरिकी डॉलर (1.47 लाख रुपये) प्रति औंस (1 किग्रा= 35.3 औंस) के भाव पर ट्रेड हुआ। वहीं, चांदी 24.68 अमेरिकी डॉलर (1875.73 रुपये) प्रति औंस के भाव पर ट्रेड हुई है।
Also Read : Share Market में हरियाली, सेंसेक्स 74 चढ़कर 58811 पर पहुंचा
Also Read : No Relief On Petrol Diesel : 10 दिन 6.40 रुपए प्रति लीटर हुआ महंगा पेट्रोल