इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
दिल्ली के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri Violence) में हुई हिंसा पर दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी ने सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी (आप) पर कड़ा हमला बोला है। सांसद तिवारी ने सोमवार को कहा कि जहांगीरपुरी हिंसा के जरिए दिल्ली को एक बार फिरसे दंगे में झोकने वाला मुख्य आरोपी अंसार ‘आप’ का कार्यकर्ता निकला है। यह मामूली बात नहीं है कि दंगे की हर बड़ी वारदात और अपराधिक घटनाओं के पीछे साजिश से लेकर अपराध करने तक आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता या नेता पाया जाता है।
आपराधिक कृत्यों में शामिल लोगों को आप में मिली है जगह
उन्होंने कहा कि अंसार से पहले पूर्वी दिल्ली में हुई दंगे का मास्टरमाइंड ताहिर हुसैन भी ‘आप’ से था और वह पार्षद था। सीएए और एनआरसी के विरोध के तौर पर विभिन्न आपराधिक कृत्यों को अंजाम देने में लोगों को आप नेता पार्टी में शामिल करवाते हैं। बड़े बड़े पद देते हैं।
पूरे मामले की कठोर कार्रवाई जरूरत (Jahangirpuri Violence)
तिवारी ने कहा कि अंसार आप का कार्यकर्ता के तौर पर सामने आने के बाद अब सवाल यह खड़ा होता है कि क्या आप पार्टी दिल्ली में दंगों की फैक्ट्री चला रही है? इतना ही नहीं, इन लोगों के सरकारी दस्तावेज (आधार कार्ड, राशन कार्ड और पहचान पत्र) भी बन जाते हैं। तिवारी ने कहा कि पुलिस जब जांच करने जाती है तो उनके ऊपर भी हमला किया जाता है। पुलिस और जांच एजेंसियों को तह तक जाकर इस पूरे मामले की कठोक कार्रवाई करने की सख्त जरूरत है। आप पार्टी का साशिज वाला घिनौना चेहरा अब बेनकाब हो चुका है।
Also Read : पेट्रोल डीजल के भाव जारी, 11वें दिन से स्थिर हैं दाम, चेक करें आज के रेट्स Today Petrol Diesel Price