- कंपनी आज शाम जारी किए चौथी तिमाही के नतीजे
- शेयरधारकों को देगी 22 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
देश की दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने अपनी चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिये हैं। सोमवार को जारी किए गए चौथी तिमाही के नतीजों ने कंपनी के खजाने में भारी बढ़ोतरी की है। कंपनी ने चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 7.4 फीसदी की बढ़त के साथ 9,926 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। इसके अलावा इस अवधि में TCS के रेवेन्यू में भी इजाफा हुआ है।
Q4 FY22 Earnings:
Q4 FY22 Revenue at $ 6.696 million; up 11.8 % Y-o-Y
Q4 FY22 Revenue at Rs.50,591 crore; up 15.8% Y-o-Y
Q4 FY22 Revenue; In Constant Currency terms 14.3% Y-o-Y
Q4 FY22 Net Profit at Rs.9,926 crore; up 7.4% Y-o-Y#TCSQ4— Tata Consultancy Services (@TCS) April 11, 2022
कंपनी का रेवेन्यू 50,591 करोड़ रुपए
कंपनी की सोमवार शाम को जारी किए गए चौथी तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक, चौथी तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में 15.8 फीसदी की वृद्धि हुई है। इस वृद्धि के साथ अब यह 50,591 करोड़ रुपये पर आ गया है। वहीं, अगर कंपनी के तीसरी तिमाही नेट प्रॉफिट दर्ज बात करें तो कंपनी ने इस दौरान 9769 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।
शेयरहोल्डर्स को देगी डिविडेंड
टीसीएस (TCS) ने अपनी तिमाही नतीजों में बताया कि कंपनी ने चौथी तिमाही में रिकॉर्ड 35,209 कर्मचारियों को अपने साथ लाया है। इसी के साथ कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या 5,92,195 हो गई है। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी ने रिकॉर्ड 1,03,549 कर्मचारियों को नौकरी दी। इसके अलावा कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को 22 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान भी किया है। (Net Profit Earned)
Also Read : Selling in Share Market : सेंसेक्स 350 अंक गिरकर 59073 पर पहुंचा
Also Read : Borosil Group Share : एक शेयर ऐसा भी, जिसने 2 साल में दिया 18 गुना रिटर्न