Rupee Fall By 9 Paise
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में मची उथल पुथल से रुपया में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही। विदेशी कोषों की लगातार बिकवाली के चलते कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे गिरकर 79.03 पर आ गया,जोकि अस्थायी है। इससे पहले शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 78.94 पर बंद हुआ था।
78.97 पर खुला रुपया
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 78.97 पर खुला था। उसके बाद कमजोर रुख के चलते 79.03 पर आ गया। इस तरह रुपया पिछले बंद के मुकाबले नौ पैसे कमजोर था।
इन वजहों से आई गिरावट
इस पर एक विदेशी मुद्रा कारोबारी का कहना है कि कच्चे तेल की कीमतों में कमजोरी से रुपये की गिरावट सीमित है। हालांकि भारत और विश्व स्तर पर मुद्रास्फीति के चलते स्थानीय मुद्रा पर दबाव है।
इसको भी पढ़ें:
Stock Market Update: सेंसेक्स 118 अंक लुढ़का, निफ्टी 15784 लेवल पर खुला, IT इंडेक्स में बिकवाली