इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
Indian Rupee: रूस और यूक्रेन के युद्ध की वजह से वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में भारी उछाल आया है। इस उछाल से विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 22 पैसे की गिरावट के साथ 76.16 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर आ गया।
विदेशी पूंजी की निकासी से गिरा रुपए का दाम Indian Rupee
रुपए में 22 पैसे की गिरावट पर बाजार से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि विदेशी पूंजी की लगातार निकासी और घरेलू शेयर बाजार में कमजोर रुख से भी घरेलू मुद्रा पर दबाव बढ़ा है। वहीं, आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 76.06 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान रुपया ऊंचे में 75.99 और नीचे में 76.22 तक गया। आखिरी में रुपया अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 22 पैसे की गिरावट के साथ 76.16 के स्तर पर बंद हुआ।
9 साल बाद पहली बार आया 120 डॉलर प्रति बैरल पर Indian Rupee
इसके अलावा छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.27 प्रतिशत मजबूत हो कर 98.05 पर पहुंच गया। वहीं, वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 0.80 प्रतिशत घटकर 111.34 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। बृहस्पतिवार को यह नौ साल में पहली बार 120 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर चला गया था।
Also Read : Share Market Open : नहीं थम रही बिकवाली, सेंसेक्स 1100 अंक लुढ़का
Also Read : LIC ने सुनील अग्रवाल को नियुक्त किया चीफ फाइनेंशियल आफिसर