इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
विदेशी बाजारों में डॉलर की मजबूती और कच्चे तेल के महंगे का असर भारतीय रूपया पर दिखाई दिया है। कारोबार शुरुआत के पहले दिन सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया (Rupee fell today) 24 पैसे टूटकर 76.43 पर आ गया। इससे पहले बुधवार को रुपया को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे टूटकर 76.19 पर बंद हुआ था।
24 पैसे की गिरावट को दर्शाता है
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 76.41 पर खुला और शुरुआती सौदों में 76.43 के निचले स्तर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 24 पैसे की गिरावट दर्शाता है।
Also Read : दिल्ली में आज सफर करना पड़ सकता भारी, ऑटो और टैक्सी की है हड़ताल, जानिए क्या है वजह? Auto Taxi Strike
डॉलर सूचकांक में आई बढ़ोतरी (Rupee fell today)
छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.18 प्रतिशत बढ़कर 100.67 के स्तर पर आ गया। वहीं, आज वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.97 प्रतिशत बढ़कर 112.78 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया।
Also Read : पेट्रोल डीजल के भाव जारी, 11वें दिन से स्थिर हैं दाम, चेक करें आज के रेट्स Today Petrol Diesel Price
Also Read : कोरोना का ताजा अपडेट: 24 घंटों में भारत में सामने आए 975 नए केस, 4 की मौत Corona Latest Update