इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
ऑनलाइन बस टिकट बुकिंग की सुविधा मुहैया कराने वाले प्लेटफॉर्म redbus अपने कारोबार को विस्तार करते हुए अब ग्राहकों को ट्रेन टिकट बुकिंग की सेवा देने जा रही है। कंपनी ने मंगलवार को RedRail App को लॉन्च किया है। इस दौरान कंपनी ने कहा कि आने वाले तीन-चार साल में इस ऐप का उसके कुल टिकट मूल्य में 10-15 प्रतिशत का योगदान होगा।
दो वर्षों में डिजिटल की स्वीकार्यता बढ़ी
Redbus के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रकाश संगम ने कहा कि रेडरेल ऐप की पेशकश अच्छे समय पर हुई है। गत दो वर्षों में बस और ट्रेनों में डिजिटल की स्वीकार्यता बढ़ी है। देशभर में लगभग दस लाख दैनिक लेनदेन के साथ ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग बाजार एक बड़ा अवसर प्रदान करता है।
रेडबस को 6 स्थानीय भाषाओं पेश करने की तैयारी
उन्होंने कहा कि Redbus को हम देश की 5 से 6 स्थानीय भाषाओं उतारने की योजना पर काम कर रहे हैं। हमारा बस टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म पहले ही इंटरसिटी बस कैटेगरी में उल्लेखनीय रूप से अग्रणी स्थिति में है और अब हम ऑनलाइन ट्रेन श्रेणी में भी अपनी पहुंच बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं।
Also Read: Maruti Suzuki ने अपनी नई अपडेटेड XL6 कार की शुरू की बुकिंग, Ertiga भी शुरू हुई प्री-बुकिंग
Also Read: Gold And Silver Price Today : सोने और चांदी की कीमतों में आया उछाल, जानिए क्या है ताजा रेट