इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
Inauguration: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने रिजर्व बैंक इनोवेशन हब (आरबीआईएच) का उद्घाटन किया है। 100 करोड़ रुपए की अंशदान से तैयार किया गया यह आरबीआईएच का उद्घाटन दास ने गुरुवार को बेंगलुरु में किया। इसकी जानकारी आरबीआई ने दी।
RBI Governor @DasShaktikanta inaugurates the Reserve Bank Innovation Hub @rbinnovationhub today in Bengaluru
Click here for Press Releasehttps://t.co/5QluRWTlDL
Governor’s speech can be viewed at https://t.co/FxZuoqAuTv pic.twitter.com/CQ0ZjS1yif
— ReserveBankOfIndia (@RBI) March 24, 2022
8 कंपनियों के तौर पर हुआ गठन
आरबीआई ने कहा कि आरबीआईएच की स्थापना देश में वित्तीय नवाचार को प्रोत्साहन देने के इरादे से की गई है। इस नवाचार केंद्र के जरिये वित्तीय सेवाओं एवं उत्पादों तक निम्न-आय समूह की पहुंच को बढ़ावा देने वाली पारिस्थितिकी बनाने की कोशिश की जाएगी। आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ने कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत आठ की कंपनी के तौर पर आरबीआईएच का गठन किया है।
वित्तीय समावेशन की दिशा में करेगा काम (Inauguration)
आगे कहा कि भारत में वित्तीय क्षेत्र तक विश्वस्तरीय नवाचार लाने के साथ ही वित्तीय समावेशन की दिशा में भी यह केंद्र काम करेगा, इसके जरिये बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा क्षेत्र, स्टार्टअप पारिस्थितिकी, नियामकों और अकादमिक जगत को एक मंच पर लाने की कोशिश की जाएगी।
Also Read : सेंसेक्स 89 अंक गिरकर 57,595 पर बंद, निफ्टी 22 अंक फिसला
Also Read : Ruchi Soya Industries का एफपीओ आज से खुला, जानिए इससे संबंधित सारी जानकारी