इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
भारत में लोगों को बाइक टैक्सी उपलब्ध करना वाला कंपनी रैपिडो ने अपने खजाने में वृद्धि की है। हालांकि रैपिडो ने यह वृद्धि नए निवेशक स्विगी से की है। रैपिडो ने स्विगी से 18 करोड़ अमेरिकी डॉलर भारतीय मुद्रा के हिसाब से 1,370 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं।
इन जगहों पर होगा कमाए पैसों का इस्तेमाल
कंपनी शुक्रवार को यह जानकारी दी और कहा कि वित्त पोषण की श्रृंखला डी दौर में यह राशि जुटाई गई। कंपनी आगे कहा कि वित्त पोषण से मिली राशि का इस्सेमाल प्रौद्योगिकी को मजबूत करने, क्षमताओं को बढ़ाने के साथ महानगरों के साथ छोटे एवं मझोले शहरों में ग्राहक आधार बढ़ाने के लिए करेगी।
टीवीएस मोटर में भी है निवेश
कंपनी ने कहा कि वर्तमान में मौजूदा निवेशकों वेस्टब्रिज, शेल वेंचर्स और नेक्सस वेंचर्स के साथ टीवीएस मोटर कंपनी ने भी निवेश किया। इसका निवेश निवेश तीनों श्रेणियों में किया जाएगा। इसमें बाइक टैक्सी, ऑटो और डिलिवरी शामिल है।
भारत में कारोबार विस्तार के लिए तत्पर (Earn Money From New Investment)
इस पर कंपनी के सह-संस्थापक अरविंद संका ने कहा कि कंपनी स्विगी के अनुभवों के साथ पूरे देश में विस्तार करने के लिए तत्पर है। वहीं, टीवीएस मोटर विस्तार में मदद करेगी।
Also Read : 20 इलेक्ट्रिक स्कूटरों में एक साथ लगी आग, आखिर क्यों ईवी में आग के केस आ रहे सामने
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube