इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
Superfast Express: भारतीय रेल रेलयात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखी है। इस कड़ी में भारतीय रेलवे दिल्ली जंक्शन और बाड़मेर के बीच बीच दो दिन को संचालन करने का निर्णय लिया है। यह सप्ताह में दो दिन चलाई जाएगी। इसकी शुरुआत शुक्रवार यानी 25 मार्च 2022 से की जा रही है।
उत्तर रेलवे ने दी जानकारी
उत्तर रेलवे ने यह जानकारी देते हुए आज एक बयान जारी किया है। इस बयान में उत्तर रेलवे ने कहा कि ट्रेन संख्या 20488 दिल्ली जं0-बाड़मेर (सप्ताह में दो दिन) सुपरफास्ट एक्सप्रेस की नियमित सेवा 25 मार्च से शुरु होने जा रही है। यह सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार और मंगलवार को दोपहर 03.40 बजे शुरू होगी और अगले दिन सुबह 06.30 बजे बाड़मेर पहुंचेगी।
बाड़मेर से इस दिन चलेगी ट्रेन
उधर से यह ट्रेन संख्या 20487 बाड़मेर-दिल्ली जं0 (सप्ताह में दो दिन) सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी की नियमित सेवा दिनांक 28.03.2022 से बाड़मेर से प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को रात्रि 09.40 बजे शुरू होगी और अगले दिन दिल्ली दोपहर 12.35 बजे पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन (Superfast Express)
इस सुपरफास्ट ट्रेन में एसी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के डिब्बे लगे होंगे। इसके अलावा यह ट्रेन उतरलाई, बलोतरा, समदड़ी, लूनी, जोधपुर जं0, मेडता रोड, डेगाना जं0, मकराना जं0, फुलेरा जं0, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, अलवर, रेवाड़ी जं0, गुड़गांव और दिल्ली छावनी स्टेशन पर रूकेगी।
Also Read : सेंसेक्स 89 अंक गिरकर 57,595 पर बंद, निफ्टी 22 अंक फिसला
Also Read : Ruchi Soya Industries का एफपीओ आज से खुला, जानिए इससे संबंधित सारी जानकारी