इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
भारत सहित दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी की नजर इंटरनेशनल मेडिकल स्टोर Walgreens Boots Alliance Inc पर आ गई है। Bloomberg की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिलांयस इंडस्ट्रीज Walgreens Boots Alliance Inc के इंटरनेशनल ड्रग स्टोर यूनिट को खरीदने पर विचार बना रही है। इसके लिए अंबानी बोली लगाने की संभावना तलाश रहे हैं। हालांकि इसके डील के बारे में अभी दोनों कंपनियों के तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। केवल सूत्रों से यह जानकारी सामने आई है।
फायदा व हानि पर दिया जा रहा ध्यान
सूत्रों के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज Walgreens Boots Alliance Inc के हिस्सेदारी को लेकर अभी जांच पड़ताल कर रही है, जोकि पहले चरण पर है। वहीं, कंपनी इस बार पर भी ज्यादा फोसक दे रही है कि यह डील उसके लिए फायदा करेगी या हानि।
9.1 अरब डॉलर तय हो सकती है वैल्यू
Bloomberg की एक रिपोर्ट के मुताबिक, किसी बिक्री के लिए Boots की वैल्यू 7 अरब पाउंड यानी 9.1 अरब डॉलर तय की जा सकती है।
यह काम करती है Walgreens (Acquisition)
अमेरिका Walgreens कंपनी Boots नाम से इंटरनेशनल मोडिकल स्टोर चलाती है। Boots यूके में करीब 2200 स्टोर के जरिए एक मेडिकल स्टोर चेन चलाती है। इसके अलावा Boots आयरलैंड, नॉर्वे, नीदरलैंड और थाईलैंड में भी कारोबार करती है।
Also Read : 20 इलेक्ट्रिक स्कूटरों में एक साथ लगी आग, आखिर क्यों ईवी में आग के केस आ रहे सामने