इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
Two Day Program: दो दिवसीय बेंगलुरु में आयोजित होने वाले इंडिया ग्लोबल फोरम (आईजीएफ) के कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन 7 मर्चा से लेकर 8 मर्चा तक होगा। यह जानकारी रविवार को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को ओर से दी गई।
यूनिकॉर्न कंपनियों के संस्थापकों और मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (Two Day Program)
बेंगलुरु में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में चंद्रशेखर 30 यूनिकॉर्न कंपनियों के संस्थापकों और मुख्य कार्यपालक अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। वह स्टार्टअप परिदृश्य में सुधार से जुड़े मसलों पर चर्चा करेंगे।
शमिल होंगी प्रमुख हस्तियां (Two Day Program)
मंत्रालय की तरफ से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, आईजीएफ बेंगलुरु में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी और उद्योग जगत की कई प्रमुख हस्तियां भी शामिल होंगी।
‘न्यू इंडिया इंक’ विषय पर आयोजित सत्र को करेंगे संबोधित (Two Day Program)
मंत्री इस मंच पर ‘न्यू इंडिया इंक’ विषय पर आयोजित होने वाले सत्र को संबोधित करेंगे। पहली बार आईजीएफ का आयोजन बेंगलुरु में किया जा रहा है।
Also Read: Partnerships ऊर्जा क्षेत्र की राम चरण कंपनी ने बोल्ट मोबिलिटी कंपनी के साथ की एक साझेदारी
Also Read: Womens Day 2022 : Kiran Mazumdar Shaw Success Story