इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
कोलकाता की कंपनी मर्लिन ग्रुप शहर में एक आईटी केंद्र का निर्माण (IT Center Construction) करने जा रही है। कंपनी कोलकाता के सॉल्ट लेक के सेक्टर-पांच में 200 करोड़ रुपये की लागत से गगनचुंबी इमारत का निर्माण करेगी। इसको 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य कंपनी ने रखा है। कंपनी रियल्टी क्षेत्र में काम करती है।
384 फुट ऊंची होगी इमारत
आईटी केंद्र के निर्माण पर कंपनी ने कहा कि प्रस्तावित आईटी केंद्र ‘द समिट’ में 28 मंजिले होंगी और यह 348 फुट ऊंची इमारत होगी। यह सेक्टर-पांच का सबसे ऊंचा व्यावसायिक स्थान होगा। हालांकि अभी यहां सबसे ऊंची इमारत 295 फुट ऊंची पीएस सृजन कॉपोरेट पार्क ‘आईटी ब्लॉक’ की है। वहीं पूरे कोलकाता शहर में सबसे ऊंची बिल्डिंग ‘द 42’ है। यह 853 फुट ऊंची है। इसमें 65 मंजिले हैं।
पूर्वी भारत का होगा पहला आईटी केंद्र
कंपनी ने बताया कि ‘द समिट’ पूर्वी भारत का पहला आईटी और आईटीईएस टॉवर होगा। वहीं, मर्लिन ग्रुप के प्रबंध निदेशक साकेत मोहता ने कहा कि कोविड-19 महामारी अब खत्म हो रही है। कंपनियां अपने कार्यालयों को फिर से खोल रही हैं और कर्मचारियों को कार्यालय से काम करने के लिए बुला रही हैं।
बनेंगे छोटे कार्यलय (IT Center Construction)
उन्होंने कहा कि ‘द समिट’ में स्टार्टअप और एमएसएमई क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करने के लिए छोटे कार्यालयों की योजना बनाई है, जिनका क्षेत्रफल 800 वर्ग फुट से शुरू होगा।