इंडिया न्यून,नई दिल्ली।
Meeting With Finance Minister: भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। बुच ने सीतारमण से यह मुलाकात गुरुवार को की है। बुच सेबी पहली महिला प्रमुख हैं।
Smt Madhabi Puri Buch, Chairperson – Securities and Exchange Board of India (SEBI), calls on Smt @nsitharaman. pic.twitter.com/DXpbcSmwLi
— NSitharamanOffice (@nsitharamanoffc) March 17, 2022
वित्त मंत्री ने मुलाकात की साझा की तस्वीर
केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने सेबी प्रमुख के बीच हुई मुलाकात की तस्वीर को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया है। उन्होने ट्वीट कर लिखा कि सेबी की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की।
3 साल के लिए बनी चेयरपर्सन
माधवी पुरी बुच को सेबी ने तीन साल के लिए अपना प्रमुख यानी चेयरपर्सन नियुक्त किया है। बुच ने इस साल 2 मार्च को अपना कार्यभार संभाला है। सेबी की प्रमुख बनने से पहले बुच आईसीआईसीआई बैंक समेत निजी क्षेत्र के कई बैंकों में शीर्ष पदों पर रह चुकी हैं।
Also Read : March 2022 Car Discounts: मारुति सुजुकी इंडिया मार्च तक दे रही है कारों में भारी ऑफर
Also Read : Stock Market में बहार, सेंसेक्स आज फिर 1000 अंक उछला