Market Capitalization
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। बीते कारोबारी सप्ताह में शेयर बाजार के सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों के मार्केट कैप में 2.72 लाख करोड़ रुपये का जबर्दस्त उछाल आया। वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के बीच यहां भी जोरदार लिवाली से सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों के बाजार पूजीकरण में अच्छी खासी वृद्धि हुई है।
इन कंपनियों के बाजार पूजीकरण में हुआ उछाल
व्यापाक बाजार में तेजी के रुख के बीच सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों के मार्केट कैप में सामूहिक रूप से 2,72,184.67 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 54,904.27 करोड़ रुपये बढ़कर 16,77,447.33 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। टीसीएस और इंफोसिस का मार्केट वैल्यूएशन सामूहिक रूप से 41,058.98 करोड़ रुपये बढ़ा। समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस का मार्केट कैप 27,557.93 करोड़ रुपये बढ़कर 13,59,475.36 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अगर बात इंफोसिस का वैल्यूएशन की करें तो यह 13,501.05 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 7,79,948.32 करोड़ रुपये रहा गया है।
इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 1,703.45 करोड़ रुपये बढ़कर 4,93,907.58 करोड़ रुपये रही। बजाज फाइनेंस का मार्केट वैल्यूएशन 22,311.87 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,22,325.91 करोड़ रुपये रहा एचडीएफसी का मार्केट कैप 33,438.47 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,37,859.67 करोड़ रुपये रहा और भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 15,377.68 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,96,963.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
देश के टॉप बैंकों के मार्केट वैल्यूएशन में भी आया उछाल
देश के टॉप बैंकों एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई के मार्केट वैल्यूएशन में जोरदार उछाल आया। इस दौरान एचडीएफसी बैंक का मार्केट वैल्यूएशन 46,283.99 करोड़ रुपये बढ़कर 8,20,747.17 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एसबीआई की बाजार हैसियत 27,978.65 करोड़ रुपये बढ़कर 4,47,792.38 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक की 29,127.31 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,00,174.83 करोड़ रुपये रही।
पहला स्थान रिलायंस इंडस्ट्रीज का (Market Capitalization)
टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान रहा है।
Also Read : Foreign Exchange Reserves में 9.6 अरब डॉलर की कटौती, 622 अरब डॉलर पर आया
Also Read : टॉप 10 कंपनियों में से 7 की Market Capital में आई 2.11 लाख करोड़ की कमी