इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
Train Accident: महाराष्ट्र में नासिक नजदीक एक ट्रेन हादसा हो गया है। यह रविवार को करीब तीन बजे हुआ है। यहां डाउन लाइन पर लाहवित और देवलाली (नासिक के पास) के बीच 11061 एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। हालांकि इसकी की मौत नहीं हुई है। हादसे की सूचना के तुंरत बाद एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन और मेडिकल वैन मौके पर पहुंच गई है। यह जानकारी मध्य रेलवे सीपीआरओ ने दी है।
11 coaches of LTT-Jaynagar Pawan Express derail in Maharashtra
Read @ANI Story | https://t.co/vC7XUm9MBY#MaharashtraTrainDerail pic.twitter.com/luyxtr2t6V
— ANI Digital (@ani_digital) April 3, 2022
देवलाली में हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, जयनगर एक्सप्रेस सुबह 11.30 बजे मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से नासिक के लिए रवाना हुई थी। जैसे ही ट्रेन नासिक स्थित देवलाली पहुंची तो उसके 10 डिब्बे पटरी उतर गए
दो लोगों को आई चोटें
इस घटना पर मध्य रेलवे सीपीआरओ ने कहा कि नासिक में ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना में दो लोंगो को मामूली चोटें आई हैं। दोनों को प्राथमिक उपचार दिया गया है। और किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है और नहीं इस हादसे में किसी की कोई मौत हुई है। हालांकि पटरी पर एक शव मिला है लेकिन वह इस ट्रेन में से किसी यात्रा का नहीं है। वह पहले से पड़ा हुआ है।
यात्रियों की सुविधा के लिए लगाई गईं बसे
आगे उन्होंने कहा कि यात्रियों को लेकर बाकी कोच नासिक की ओर ले जाए जा रहे हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए बसों की भी व्यवस्था की गई है। सेंट्रल रेलवे ने बताया कि 11061 एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की वजह से कुछ ट्रेनों को कुछ समय के लिए रद्द, डायवर्ट और टर्मिनेट किया गया है।
जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर
सीएमएमटी- 022-22694040
सीएमएमटी- 022-67455993
नासिक रोड – 0253-2465816
भुसावल – 02582-220167
डिजास्टर मैनेजमेंट रूम 54173
हादसे से यह ट्रेनें बाधित
12617 निजामुद्दीन मंगला एक्सप्रेस
12071 जालना जनशताब्दी एक्सप्रेस
12188 जबलपुर गरीबरथ
11071 वाराणसी एक्सप्रेस
01027 एलटीटी-गोरखपुर समर स्पेशल
#UPDATE | Following 3 derailment of 11061 Express listed trains stand cancelled, diverted or terminated for a short duration: Central Railways pic.twitter.com/L0Iv555XNx
— ANI (@ANI) April 3, 2022
इस ट्रेन का डायवर्जन किया (Train Accident)
22221 निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस वाया दिवा-वसई
Also Read : नए वित्त वर्ष के पहले दिन शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 708 अंक चढ़कर 59276 पर बंद
Also Read : मारुति सुजुकी ने रखा 4 से 6 लाख सीएनजी कारों की बिक्री का लक्ष्य
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube