- चौथी तिमाही में राजस्व 22.7 प्रतिशत बढ़कर 32,276 करोड़ रुपए हुआ
- वित्त वर्ष 2022-23 में 13-15 फीसदी का लगाया वृद्धि का अनुमान
- Consolidated Profit हुआ 22,110 करोड़ रुपये
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
भारत की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विस कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने बुधवार को अपनी चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिये हैं। यह नतीजे कंपनी के लिए काफी लाभ लेकर आए हैं। Q4 में कंपनी के शुद्ध लाभ में 12 प्रतिशत वृद्धि से साथ 5,686 करोड़ रुपये हो गया है। बीते साल की चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 5076 करोड़ रुपये था। इसके अलावा कंपनी Q4 राजस्व में भी बढ़ोतरी हुई है। वहीं, Infosys के बोर्ड ने 16 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से डिविडेंड देना का ऐलान किया है,जोकि 31 मार्च 2022 के लिए हैं।
राजस्व में 22.7 प्रतिशत का हुआ मुनाफा
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग को बुधवार को यह जानकारी दी है। एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि चौथी तिमाही ने इंफोसिस के राजस्व 22.7 प्रतिशत बढ़कर 32,276 करोड़ रुपये रहा है, जो इससे पहले की समीक्षा अवधि में 26311 करोड़ रुपये रहा था।। वित्त वर्ष 20220-23 में इसके 13 से लेकर 15 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की उम्मीद लगाई है।
यह सालान वृद्धि दशक में सबसे ज्यादा
इंफोसिस के चौथी तिमाही के नतीजे जारी पर कंपनी के SEO सलिल पारिख ने कहा कि Infosys की सालाना वृद्धि इस दशक में सबसे ज्यादा रही है। कंपनी वैश्विक स्तर पर टैलेंट को बढ़ाएगी, कर्मचारियों पर भी खर्च बढ़ाएगी और बढ़ती बाजार संभावनाओं पर फोकस करेगी।
उन्होंने बताया कि कंपनी ने बीते कारोबारी साल में करीब 85,000 लोगों की भर्ती की है। ये सभी फ्रेशर्स हैं। वहीं, कंपनी का एट्रिशन रेट मार्च क्वार्टर में बढ़कर 27.7 फीसद हो गया, जो दिसंबर तिमाही में 25.5 फीसद था।
पूरे साल Consolidated Profit 22,110 करोड़ का रहा
अगर कंपनी के पूरे साल के Consolidated Profit की बता करें तो यह 22,110 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो कि वित्त वर्ष 21 के 19,351 करोड़ रुपये से 14 प्रतिशत ज्यादा है।
Also Read : Hariom Pipe Industries के शेयरों की धमाकेदार एंट्री, 40 फीसदी प्रीमियम पर हुए लिस्ट
Also Read : शेयर बाजार बढ़त में, सेंसेक्स 130 अंक ऊपर