इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
हिन्दुस्तान यूनिलीवर ने एक बार फिर से अपने प्रॉडक्ट्स के दाम बढ़ा (Price Hike) दिए हैं। कंपनी ने स्किन क्लीनिंग और डिटर्जेंट की कीमतों में अप्रैल माह में 3-20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। लगातार दाम बढ़ाने की वजह कंपनी लगात मूल्य का हवाला दिया है। कंपनी ने जनवरी से लेकर अप्रैल तक 5 बार दाम बढ़ा चुकी है।
5 बार कर चुकी है वृद्धि
हिन्दुस्तान यूनिलीवर ने इस साल जनवरी में 1 बार, फरवरी में 2 बार और मार्च 1 में एक बार के साथ अप्रैल में भी 1 बार दामों में वृद्धि की है। वहीं, पिछले साल नवंबर में भी एक बार दामों में वृद्धि की थी।
30 फीसदी व्यापार कम मूल्य के प्रॉडक्ट्स के आया
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे आने के बाद कंपनी कार्यकारी निदेशक रितेश तिवारी ने कहा था कि कंपनी की नेट रेवन्यू मैनेजमेंट के तहत लगातार मूल्य वृद्धि की योजना है। उन्होंने कहा था कि कंपनी का 30 फीसदी बिजनेस उन प्रॉडक्ट्स से आया है जिनकी कीमत 1 रुपए, 5 रुपए या 10 रुपए हैं और कंपनी ने इन उत्पादों की कीमत बढ़ाने की बजाय उत्पाद की क्वांटिटी कम कर दी।
डव और पीयर्स साबुन में बढ़े सबसे ज्यादा दाम
मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी ने अपने दामों सबसे ज्यादा वृद्धि डव और पीयर्स साबुन के दामों में की है। इनकी कीमतों में करीब 20 फीसदी की वृद्धि की गई है। डव और पीयर्स के 25 ग्राम प्रति यूनिट वाले पैक की कीमत में 12 रुपए तक की वृद्धि हुई है। 4 लाइफबॉय साबुन के पैकेट की कीमत में 136 रुपए तक वृद्धि हुई है।
डिटरजेंट में भी हुई वृद्धि (Price Hike)
इसके अलावा कंपनी ने व्हील डिटरजेंट के 500 ग्राम वाले पैकेट कीमत 32 रुपए से बढ़ाकर 33 रुपए कर दिये हैं। 1 किलोग्राम वाले पैकेट की कीमत 63 रुपए से बढ़ाकर 65 रुपए कर दी है। वहीं, विम लिक्विड में 5 रुपए का इजाफा हुआ है।