इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
Royal Enfield New Bike: रॉयल एनफील्ड के मोटरसाइकिल के दीवानों के लिए एक अच्छी खबर है। अच्छी खबर यह है कि रॉयल एनफील्ड ने मंगलवार को अपनी नई मोटरसाइकिल हिमालयन स्क्रैम 411 को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी एक्स शोरूम कीमत 2.03 लाख रुपये रखी है। अगर आप यह बाइक को खरीदना चाहते हैं तो अपने नजदीकी एरिया के रॉयल एनफील्ड के डीलरशिप में संपर्क कर सकते हैं।
शानदार 7 कलर्स में हुई लॉन्च (Royal Enfield New Bike)
नई मोटरसाइकिल हिमालयन स्क्रैम 411 को कंपनी ने 7 कलर्स में उतारा है। ग्राहक अपनी स्वेच्छा के अनुसार इनमें से कोई भी कलर्स के ऑप्शन को चुन सकतै हैं। यह 7 कलर्स इस प्रकार हैं, ग्रेफाइट ब्लू, ग्रेफाइट रेड, ग्रेफाइट येलो, ब्लेजिंग ब्लैक, स्काईलाइन ब्लू, सिल्वर स्पिरिट और व्हाइट फ्लेम हैं।
इंजन (Royal Enfield New Bike)
इसमें 411cc, सिंगल सिलिंडर, 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड SOHC फ्यूल इंजेक्शन इंजन लगा है., जो इंजन 24.3bhp का पावर देता है और 32nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है
19 इंच का है व्हील (Royal Enfield New Bike)
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 में 19 इंच का व्हील के साथ उतारा है। रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 का ग्राउंड क्लीयरेंस 200 मिमी है। फ्यूल टैंक की क्षमता 15 लीटर है। बिना फ्यूल के मोटरसाइकिल का वजन 185 किलोग्राम है और सीट की ऊंचाई 795 मिमी है।
Also Read : Today Petrol Price: मंगलवार को भी पेट्रोल डीजल की कीमतें स्थिर, जानिए अपने शहर का रेट्स