इंडिया नयूज,नई दिल्ली।
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का स्टैंडएलोन प्रॉफिट में उछाल दर्ज हुई है। एचडीएफसी बैंक अपनी अंतिम तिमाही के रिजल्ट (Hdfc Bank Results) जारी कर दिए हैं। बैंक की ओर से रेगुलेटरी फाइलिंग को दी गई जानकारी के मुताबिक, बैंक को पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की अंतिम तिमाही (जनवरी-मार्च) में 22.8 फीसदी उछल आया है। इस वृद्धि के साथ बैंक का प्रॉफिट मार्च 2022 तिमाही में 10,055.2 करोड़ रुपये पर आ गया है। इससे पहले वित्त वर्ष 2020-21 समान तिमाही में 8,186.50 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
10 हजार करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट
फाइलिंग के मुताबिक, देश के सबसे बड़े निजी बैंक HDFC Bank के मार्च 2022 तिमाही में 2,989.5 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाने के बाद बैंक को करीब 10 हजार करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ। इस अवधि में बैंक की कुल आय 41,085.78 करोड़ रुपये की आय हुई। इससे पहले यह इसी अवधि में 38,017.50 करोड़ रुपये की थी।
TCS ने चौथी तिमाही में कमाया 9,926 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ, रेवेन्यू में भी हुआ मुनाफा
नेट रेवेन्यू में भी वृद्धि
वहीं, बैंक नेट रेवेन्यू (नेट इंटेरेस्ट इनकम और अन्य आय) भी इजाफा हुआ है। यह इजाफा .3 फीसदी बढ़कर 26,509.80 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही जनवरी-मार्च 2021 में बैंक को 24,714.10 करोड़ रुपये का नेट रेवेन्यू हासिल हुआ था।
ग्रॉस एडवांसेज में 1.17 प्रतिशत का इजाफा
बैंक के एसेट क्वालिटी की बात करें तो यहां मार्च 2022 तिमाही में बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (GNPAs) ग्रॉस एडवांसेज का 1.17 फीसदी रहा है, जबकि उसकी पिछली तिमाही यह 1.26 फीसदी पर था। नेट एनपीए (बैड लोन्स) नेट एडवांसेज का 0.40 फीसदी की बजाय 0.32 फीसदी रहा।
अगले बैठक में होगा डिविडेंड पर फैसला
बैंक के डायरेक्टर्स की बैठक अगले हफ्ते शनिवार 23 अप्रैल होने है। इस बैठक में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बैंक के इक्विटी शेयरों पर डिविडेंड की सिफारिश के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।
Also Read : पेट्रोल डीजल से राहत, नहीं बढ़े इतने दिन से दाम, फटाफट चेक करें आज का भाव Today Petrol Diesel Price