इंडिया न्यूज,New Delhi: Gold Silver Price Fall: भारतीय सर्राफा बाजार में सोना चांदी के नए रेट्स जारी कर दिये गए हैं। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बाजार में सोना चांदी के भाव गिरावट आई है। इस गिरावट के बाद से 10 ग्राम सोने का भाव 50 हजार से नीचे आ गया है तो वहीं, 1 किलो चांदी का भाव 61 हजार से नीचे चल गई है। अगर आप आज सोना चांदी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज का दिन सबसे बढ़िया है।
यह हैं आज के सोना चांदी के रेट
एमसीएक्स पर बुधवार को 24 कैरेट सोने की कीमत में 0.56 फीसदी की गिरावट आई है और इसका भाव घटकर 49,890 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया है। वहीं, 999 शुद्धता वाली 1 किलो चांदी के दाम में भी 0.85 फीसदी की कमी आई है और यह 60,638 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है।
ग्लोबल मार्केट में भी गिरावट सोना व चांदी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी बुधवार को सोना चांदी के भाव में गिरावट देखी गई है। आज सुबह अमेरिकी बाजार में सोने का हाजिर भाव 1,809.58 डॉलर प्रति औंस रहा। यह पिछले भाव से 0.28 फीसदी कम रहा। इसके अलावा चांदी का हाजिर भाव 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 21.53 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। बाते दें कि पिछले महीने तक चांदी वैश्विक बाजार में 72 हजार के आसपास बिक रही थी।
सोने की शुद्धता मापने का पैमाना
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है और वह है हॉलमार्क का निशान। इसमें ज्वेलरी की शुद्धता पहचानी जाती है। इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है। 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा। 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होता है । 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा और 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होता है।
मिस्ड कॉल से पता करें रेट्स
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते है। कुछ समय बाद आपके फोन में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे।
इसको भी पढ़ें:
GST पोर्टल पर तकनीकी गड़बड़ियों के चलते बढ़ी पेमेंट की तिथि, 24 मई तक कर सकते हैं जीसटी पेमेंट