इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले दो दिनों से सोना के भाव में गिरावट के बाद 22 अप्रैल शुक्रवार को इसमें थोड़ी तेजी आई है, तो वहीं चांदी के भाव पहले की तरह हल्की गिरावट देखने को मिली है। शुक्रवार को मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज (Mcx Gold-Silver Price) पर 999 शुद्धता वाला 10 ग्रास सोना 87 रुपए महंगा होकर 52,500 रुपये पर आ गया है। वहीं, 999 प्योरिटी वाली 1 किलो चांदी चांदी 47 रुपये गिरकर 67076 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है।
अगर कल के सोना चांदी की कारोबार पर नजर डालें तो , 21 अप्रैल को एमसीएक्स पर सोना 52413.00 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं चांदी के भाव ने प्रति किलो 67125.00 रुपये पर क्लोजिंग दी थी।
India Bullion and Jewellers Association (IBJA) में आज के भाव
22/04/2022

- Fine Gold (999):₹ 5282
- 22 KT:₹ 5155
- 20 KT:₹ 4701
- 18 KT:₹ 4279
- 14 KT:₹ 3407
सोने की शुद्धता जानने का तरीका
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है और वह है हॉलमार्क का निशान। इसमें ज्वेलरी की शुद्धता पहचानी जाती है। इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है। 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा। 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होता है । 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा और 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होता है।
घर बैठे पता करें आज का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते है। कुछ समय बाद आपके फोन में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे।
ये भी पढ़ें : शेयर बाजार ने लाल रंग से की कारोबार शुरुआत, सेंसेक्स 500 अंक लुढ़का, निफ्टी 17250 के नीचे, मिडप कैप में गिरावट
ये भी पढ़ें : इंफोसिस के बाद अब टाटा स्टील ने भी समेटा रूस से कारोबार, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह?
ये भी पढ़ें : देश ने नई तकनीक में फिनटेक स्पेस में लगाई लंबी छलांग: वैष्णव