इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
अगर आप सोना चांदी को खरीदने का मन बना रहे तो सबसे अच्छा समय है। बीत तीन दिन से सर्राफा बाजार (Gold Silver Price) में गिरावट जारी है, जो आज भी देखने को मिली है। 21 अप्रैल, गुरुवार को एमसीएक्स पर 999 प्योरिटी सोने की कीमत 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 52,576 रुपये पर आ गया है। वहीं, 999 प्योरिटी वाली 1 किलो चांदी की कीमत 0.35 फीसदी कम हो कर 68,164 रुपये पर कारोबार कर रही है।
IBJA’s indicative Retail selling Rates for Gold Jewellery (AM)
21/04/2022

- Fine Gold (999):₹ 5275
- 22 KT:₹ 5149
- 20 KT:₹ 4695
- 18 KT:₹ 4273
- 14 KT: ₹ 3402
सोने की शुद्धता जानने का तरीका
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है और वह है हॉलमार्क का निशान। इसमें ज्वेलरी की शुद्धता पहचानी जाती है। इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है। 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा। 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होता है । 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा और 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होता है।
घर बैठे पता करें आज का भाव (Gold Silver Price)
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते है। कुछ समय बाद आपके फोन में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे।