इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
Gold And Silver Price: रुपये की मजबूती के चलते शुक्रवार को घरेलू बाजार इसका असर दिखाई पड़ा है। भारतीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार यानी आज सोने की चमक हल्की फीकी रही तो वहीं चांदी की चमक ने तेजी पड़की। आज दिल्ली सर्राफा बाजार में 999 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमतें 35 रुपए की गिरावट देखी गई है, जिसके बाद यह 51,697 रुपये प्रति दस ग्राम पर आकर बंद हुआ है। इससे पहले कल सोने का भाव दिल्ली के सर्राफा बाजार में 51,732 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।
महंगी हुई आज चांदी
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल शुक्रवार को सर्राफा बाजार के भाव की जानकारी देते हुए कहा कि 07 अप्रैल को सोना के विपरीत चांदी महंगी हुई है। दिल्ली सराफा बाजार में आज इसके भाव में प्रति किग्रा 295 रुपये की उछाल देखा गया है। इसके बाद यह 66,752 रुपये प्रति किलो के भाव पर आ गई। एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में चांदी 66,457 रुपये प्रति किग्रा के भाव पर बंद हुए थी।
वैश्विक स्तर पर स्थिर रहे सोना चांदी के भाव
तपन ने कहा कि वैश्विक मार्केट में गोल्ड और चांदी दोनों के भाव में खास बदलाव नहीं हुआ। आज इनके भाव लगभर स्थिर रहें। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,931 अमेरिकी डॉलर (1.47 लाख रुपये) प्रति औंस (1 किग्रा= 35.3 औंस) के भाव पर ट्रेड हुआ, जबकि चांदी 24.65 अमेरिकी डॉलर (1870.36 रुपये) प्रति औंस के भाव पर ट्रेड हुई।
नहीं बदली दरें (Gold And Silver Price)
आपको बता दें कि शुक्रवार को केंद्रीय बैंक यानी भारतीय रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली मौद्रिक नीतियों का ऐलान किया है। इस ऐलान में आरबीआई ने दरों में कोई बदलाव नहीं किया है,जिसका सीधा असर रुपये के भाव पर दिखाई पड़ा। आज एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे मजबूत होकर 75.90 रुपये के भाव पर पहुंच गया।
Also Read : आरबीआई ने जीडीपी ग्रोथ दर घटाकर की 7.2 फीसदी, रेपो रेट में बदलाव नहीं
Also Read : बैंक बाजार 2023 तक लाएगी अपना आईपीओ, 1500 कर्मचारियों को देगी नौकरी