इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
Gold And Silver Price Today: कमजोर वैश्विक संकेतों और रुपये में मजबूती असर आज भारतीय सर्राफा बाजार में भी दिखाई दिया। मंगलवार को भारतीय सर्राफा बाजार में 999 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने के भाव 159 रुपये गिरावट दर्ज हुई है। इस गिरावट से दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 51,373 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया है। एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में सोना 51,532 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।
आज का सोना चांदी का भाव
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल मंगलवार को सर्राफा बाजार के भाव की जानकारी देते हुए कहा कि आज सोने के साथ-साथ आज चांदी भी सस्ती हुई है। 999 प्योरिटी वाली 1 किलो चांदी में 149 रुपये की फिसलन रही। इस कमजोरी के चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किग्रा 66,485 रुपये तक लुढ़क गए। हालांकि एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में चांदी के भाव 66,634 रुपये प्रति किग्रा के भाव पर बंद हुए थे।
घर बैठे जान सकते हैं भाव की जानकारी
अगर आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगना चाहते हैं तो इसइसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।
IBJA के रेट्स देश भर में सर्वमान्य
इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है। ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैंI IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है।
इस तरह से मापी जा सकती है ज्वेलरी की शुद्धता (Gold And Silver Price Today)
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीका होता है और वह तरीका है हॉलमार्क। इसमें कई तरह के निशान मिलते हैं। इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता पहचाना जा सकता है। इसमें से एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है। अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा। 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा।18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है और 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा।
Also Read : देश में बेरोजगारी दर घटकर 7.6 फीसदी पर आई, सबसे ज्यादा बेरोजगारी 26.7 फीसदी हरियाणा में