इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
वैश्विक बाजार में बढ़त की वजह से 26 अप्रैल मंगलवार को भारतीय सर्राफा बाजार में भी इस प्रभाव साफ तौर पर दिखाई दिया। आज सर्राफा बाजार में सोने-चांदी (Gold Silver Price) की कीमतों में उछाल आया है। मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मंगलवार की सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 0.18 फीसदी बढ़त के साथ 51,485 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। वहीं, 999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी 0.47 फीसदी चढ़कर 65,421 रुपये पर कारोबार कर रही है।
IBJA पर सोना चांदी के रेट्स
#indicative #Retail selling #Rates for #Jewellery
To get these rates on your phone give a missed call on – 8955664433 pic.twitter.com/KLIPCDkKoe— IBJA (@IBJA1919) April 26, 2022
सोने की शुद्धता जानने का तरीका
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है और वह है हॉलमार्क का निशान। इसमें ज्वेलरी की शुद्धता पहचानी जाती है। इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है। 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा। 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होता है । 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा और 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होता है।
घर बैठे जानें भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते है। कुछ समय बाद आपके फोन में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे।
ये भी पढ़ें : शेयर बाजार: कारोबार में लौटी खोई रौनक, सेंसेक्स खुला 600 अंक ऊपर, ITC और BAJFINANCE टॉप गेनर्स
ये भी पढ़ें : टेस्ला के सीईओ बने ट्विटर के मालिक, 44 अरब डॉलर में मस्क ने किया ट्विटर इंक को अधिग्रहण
ये भी पढ़ें : LIC IPO का बड़ा अपडेट: सरकार के फाइल किया अपडेटेड DRHP, 3.5 प्रतिशत ही बेचे जाएगी हिस्सेदारी, जानें प्रति शेयर की कीमत