इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
Share Buyback: सरकारी गैस कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड 31 मार्च को शेयर की पुनर्खरीद पर विचार करने जा रहा है। इस पुनर्खरीद का विचार कंपनी के निदेशक मंडल करेंगे और यह दो वर्ष में दूसरी बार दूसरी पुनर्खरीद होगी। कंपनी यह जानकारी शनिवार को शेयर बाजार यानी स्टॉक एक्सचेंज को दी।
शेयर बाजार में गेल की ओर से दी गई सूचना के मुताबिक, देश के शीर्ष गैस ट्रांसपोर्टर और वितरक ने कहा कि उसके निदेशक मंडल की 31 मार्च को होने वाली बैठक में, तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के वित्तीय परिणामों पर भी विचार और अनुमोदन प्रदान किया जायेगा।
2020-21 में सरकार को पुनर्खरीद से मिले थे 747 करोड़ रुपए (Share Buyback)
इस बैठक में कंपनी के पूरी तरह से चुकता इक्विटी शेयरों की पुनर्खरीद पर विचार किया जाएगा। गेल में सरकार की में 51.80 प्रतिशत की हिस्सेदारी है और वह पुनर्खरीद में भाग ले सकती है। वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी ने शेयर पुनर्खरीद किया था। इस पुनर्खरीद से सरकार को 747 करोड़ रुपये मिले थे।
Also Read : 4 दिन में 2.40 रुपए बढ़ी पेट्रोल की कीमत
Also Read : चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का पहला मुकाबला आज शाम 7 बजे