Expo-2020
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को दुबई में आयोजित किये जा रहे एक्सपो-2020 में भारतीय पवेलिन में पर्यावरण सत्र को संबोधित किया है। पर्यावरण सत्र को संबोधित करते हुए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से 2022-23 के बजट में की गई घोषणा के साथ उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) देश को आत्मनिर्भर और सतत वृद्धि हासिल करने में मदद करेंगी।
सरकार ऐसे स्टार्टअप को दे रही बढ़वा
इस दौरान आज गोयल ने कहा कि भारत आने वाले दिनों में ऊर्जा उत्पादन के लिए अपने पशुधन आधार का उपयोग करने की उम्मीद कर रहा है। इसके अलावा हम ऐसे कई स्टार्टअप को भी बढ़ावा दे रहे हैं, जो स्थिरता पर काम कर रहे हैं।
पर्यावरण योद्धाओं के कार्बन उत्सर्जन को कम करने का किया आह्वान
इस दौरान उन्होंने पर्यावरण योद्धाओं से कार्बन उत्सर्जन को कम करने, जलवायु उद्यमिता को अपनाने और इसे एक मिशन बनाने तथा घर पर ऐसी पहल शुरू करने पर ध्यान केंद्रित करने का लोगों से आह्वान भी किया।
आत्मनिर्भर भारत बनाना है हमारा प्रयास
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष और इस वर्ष हमारा बजट तथा पीएलआई योजना देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में हमारा प्रयास हैं। यह भारत के स्थिर भविष्य के प्रति हमारी प्रतिबद्धताओं को दर्शाता है।
Also Read : Share Market Update : रूस ने तेज किए हमले, शेयर बाजार फिर दहला, सेंसेक्स 1760 अंक टूटा
Also Read: Womens Day 2022 : Kiran Mazumdar Shaw Success Story