इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
Deaths From Corona: भारत समेत दुनिया में भले ही कोरोना के नए मामलों के साथ मौतों की संख्या पहले की तुलना में अब ज्यादा सामने नहीं आ रहे हों, लेकिन अब जो उसके आंकड़ें सामने आ रहे हैं वह बहुत ही भयावह हैं। बात अगर दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामले की करें तो इसकी संख्या 44.50 करोड़ को पार कर गए हैं, जबकि मृतकों की संख्या करीब 60 लाख के करीब पहुंच गयी है। पिछले 28 दिनों में दुनियाभर में कोरोना के पांच करोड़ 22 लाख से अधिक केस सामने आए हैं, जबकि 2.61 लाख लोगों ने महामारी से जान गंवा दी है। यह जानकारी रविवार को अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की एक रिपोर्ट से सामने आई है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में कोरोना के वैश्विक मामलों की संख्या 445,005,937 तक पहुंच गयी है, जबकि संक्रमण से मरने वालों आंकड़ा 5,994,717 हो गया है। अब तक दुनिया भर में कोरोना के कुल 10,579,066,920 टीके लगाए चुके हैं।
कोरोना के मामलें अमेरिका पहला तो भारत है दूसरे पर (Deaths From Corona )
वहीं, सर्वाधिक कोरोना मामलों की सूची में अमेरिका पहले स्थान पर है, जहां अब तक 79,265,726 लोग संक्रमित हुए हैं और 958,437 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में 553,006,972 कोरोना की डोज लगाई जा चुकी है। इसके अलावा भारत इस सूची में दूसरे पायदान पर है जहां कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 42,957,477 तक पहुंच गई है जबकि 514,878 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 1,787,534,097 डोज दी गई हैं।
2 करोड़ से अधिक लोग ब्राजील में हो चुके हैं कोरोना सें संक्रमित (Deaths From Corona )
ब्राजील में अभी तक 29,040,800 लोग महामारी की चपेट में आ चुके हैं जबकि इसके कारण 652,216 लोग काल के गाल में समा गये हैं। देश में अब तक कोरोना के 39,41,11,796 टीके लगाये चुका है। वहीं, फ्रांस में कोरोना से 23,191,580 लोग प्रभावित हो चुके हैं 140,264 लोगों की जान जा चुकी है। देश में अब तक 153,013,512 कोविड वैक्सीन दी जा चुकी हैं।
रूस में अब तक 348,467 लोगों की गई जान (Deaths From Corona )
इसके अलावा रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,619,507 हो गई है। यहां महामारी से अब तक 348,467 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। देश में अब तक 160,957,155 कोविड टीके दिये गए हैं और भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में अब तक 1,513,503 कोरोना मामले दर्ज किये गए हैं। यहां 30,258 लोगों की कोरोना से मौत हुई है और 215,539,999 कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी हैं।
Also Read: Partnerships ऊर्जा क्षेत्र की राम चरण कंपनी ने बोल्ट मोबिलिटी कंपनी के साथ की एक साझेदारी
Also Read: Womens Day 2022 : Kiran Mazumdar Shaw Success Story