LPG Cylinder Price Hike
इंडिया न्यूज,New Delhi: देश की सार्वजनिक तेल कंपनियों द्वारा गुरुवार को एलपीजी और कामर्शियल सिलेंडर के दामों में इजाफा करने के बाद पेट्रोल डीजल के ताजा भाव जारी कर दिये हैं। तेल कंपनियों ने भले ही एलपीजी और कामर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हो लेकिन वाहन ईंधन के भावों में कोई वृद्धि नहीं की है। राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल डीजल के भाव बुधवार की तरह गुरुवार को भी स्थिर रहे हैं। विगत 6 अप्रैल से देश में पेट्रोल डीजल के भावों में कोई वृद्धि नहीं की गई है। वहीं, आज इन कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 3.50 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी कर दी हैं। इसके अलावा कमर्शियल सिलेंडर के दाम भी बढ़ा दिये गए हैं।
एलजीपी व कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में इतनी हुई वृद्धि
आम आदमी को महंगाई की दोहरी मार झेलने की पड़ा रही है। एक तरफ जहां अप्रैल में थोक व खुदरा दर की बढ़ी रेटों ने लोगों को परेशान करके रखा है। वहीं दूसरी तरफ आज एलजीपी और कामर्शियल सिलेंडर के बढ़े दामों ने जले में नमक छिड़कने का काम किया है।
गुरुवार को घरेलू गैस यानी एलजीपी के 14.2 KG सिलेंडर की कीमत में 3.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। यह एक महीने दूसरी बढ़ोतरी है। इससे पहले 7 मई को इसके दामों में राष्ट्रीय स्तर पर 50 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी। 14.2 किलो एलजीपी सिलेंडर के दामों में हुई इस वृद्धि के बाद से देश में अब इसके दाम 100 के पार चल गए हैं। वहीं, 19 KG वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 8 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।
बढ़ोतरी के बाद चार महानगरों में 14.2 किलो LPG सिलेंडर का रेट
- दिल्ली में 1003 रुपये
- मुंबई में 1003
- कोलकाता में 1029 रुपये
- चेन्नई में 1018.5 रुपये
चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल डीजल का भाव
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के मुताबिक, गुरुवार को देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 105.41 रुपए प्रतिलीटर और डीजल 96.67 रुपये प्रतिलीटर के भाव से लोगों को मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपये में और डीजल 104.77 रुपये में बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 115.12 रुपये व डीजल 99.83 रुपये पर बनी हुई है, जबकि चेन्नई में पेट्रोल 110.85 रुपये डीजल 100.94 रुपये पर टिका हुआ है। अगर इन शहरों के वाहन ईंधन के भाव की तुलना करें तो यहां पर सबसे महंगा तेल मुंबई और सबसे सस्ता तेल दिल्ली में मिल रहा है।
अन्य शहरों का भाव
- पुणे में पेट्रोल 120.30 रुपये और डीजल 102.99 रुपये प्रति लीटर
- कानपुर- पेट्रोल 104.94 रुपये और डीजल का भाव 96.52 रुपये प्रति लीटर
- जयपुर- पेट्रोल 118.18 रुपये और डीजल 101.06 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ- पेट्रोल 105.25 रुपये और डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर
- नागपुर- पेट्रोल 120.17 रुपये और डीजल102.90 रुपये प्रति लीटर
- पटना- पेट्रोल 116.29 रुपये और डीजल 101.12 रुपये प्रति लीटर
- इंदौर- पेट्रोल 118.18 रुपये और डीजल 101.22 रुपये प्रति लीटर
फोन से चेक करें वाहन ईंधन के भाव
आप घर बैठे फोन से एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। अगर आप इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों है तों आपको अपने फोन से RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा और कुछ समय के बाद इसके ताजा भाव आपको मिल जाएंगे।
हर दिन तय होते भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं।
इसको भी पढ़ें: