इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
अगर आज आप सर्राफा बाजार से सोना खरदीना चाहते हैं तो खरीद सकते हैं। आज का दिन खरीददारी के हिसाब से अच्छा है। सोमवार को भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के भाव (Gold Price Today) में गिरावट दर्ज हुई है। सोने के भाव में यह गिरावट पिछले एक हफ्ते के बाद आई है। मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज (MCX) मंगलवार को 999 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने के भाव में 16 रुपये गिरकर 53,248 रुपये पर आ गया है। हालांकि इससे एक दिन पहले यानी सोमवार को इसके भाव में 500 रुपए का उछाल आया था।
वहीं, एक्सपर्ट का कहना है, इस कारोबारी सप्ताह में सोने की कीमतों में और गिरावट आने के अनुमान हैं।
चांदी के भाव में 0.14 फीसदी की गिरावट
MCX पर आज सुबह सोने के तरह चांदी के भाव में भी हल्की गिरावट देखी गई है। मंलगवार को 999 शुद्धता वाली 1 किलो चांदी के भाव में 101 रुपये (0.14 फीसदी) नीचे जाकर 69,998 रुपये पर आ गई है। इससे पहले यह 70 हजार के पार करोबार कर रही थी।
वैश्विक बाजार में भी कम हुई सोने की चमक
वैश्विक बाजार में आज सोने की कीमतें में भी गिरावट दर्ज हुई है। आज सुबह सोने का हाजिर भाव 0.1 फीसदी गिरकर 1,976.46 पर प्रति औंस पर आ गया है। वैश्विक बाजार में सोने का वायदा भाव भी 0.3 फीसदी टूटकर 1,981 डॉलर प्रति औंस रहा है।
इस प्रकार चेक होती है सोने की शुद्धता
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है और वह है हॉलमार्क का निशान। इसमें ज्वेलरी की शुद्धता पहचानी जाती है। इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है। 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा। 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होता है । 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा और 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होता है।
मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव (Gold Price Today)
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते है। कुछ समय बाद आपके फोन में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे।
Also Read : कोरोना का ताजा अपडेट: 24 घंटों में भारत में सामने आए 975 नए केस, 4 की मौत Corona Latest Update