इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
अगर आप आज सर्राफा बाजार में सोना चांदी को खरीदने के बारे में विचार बना रहा हैं तो पिछल दो महीनों की तुलना में ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ा सकता है। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन भातीय सर्राफा बाजार में सोना चांदी (Gold Silver Costlier Today) के भाव फिर उछाल देखने को मिला है। सर्राफा बाजार में यह उछाल ग्लोबल मार्केट में कीमतें बढ़ने की वजह से आया है। सोमवार सुबह सोन के भाव एक महीने के शीर्ष पर पहुंचा गया है।
मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह सोने का वायदा भाव 0.65 फीसदी बढ़त के साथ 999 शुद्धता वाला 10 ग्राम सोने का भाव 53,332 रुपये पर आ गया है। वहीं, 999 प्योरिटी वाली 1 किलो चांदी में 1 फीसदी का उछाल देखा गया है,जिसके बाद इसका भाव 69,761 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है।
वैश्विक बाजार में भी महंगा सोना
रूस-यूक्रेन युद्ध के जारी युद्ध का असर फिरसे धीरे धीरे अंतरराष्ट्रीय बाजार पर दोबारा दिखना शुरू हो गया है। निवेशक एक बार फिर सेफ हैवन के रूप में सोने की तरफ भाग रहे हैं। वैश्विक बाजार में सोने का हाजिर भाव 0.5 फीसदी चढ़कर 1,984.58 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया है। यह 14 मार्च के बाद सोने का सबसे ज्यादा रेट है। वहीं, चांदी का हाजिर भाव भी 0.7 फीसदी चढ़कर 25.87 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है।
इस प्रकार चेक होती है सोने की शुद्धता
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है और वह है हॉलमार्क का निशान। इसमें ज्वेलरी की शुद्धता पहचानी जाती है। इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है। 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा। 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होता है । 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा और 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होता है।
मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव (Gold Silver Costlier Today)
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते है। कुछ समय बाद आपके फोन में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे।
Also Read : पेट्रोल डीजल के भाव जारी, 11वें दिन से स्थिर हैं दाम, चेक करें आज के रेट्स Today Petrol Diesel Price
Also Read : कोरोना का ताजा अपडेट: 24 घंटों में भारत में सामने आए 975 नए केस, 4 की मौत Corona Latest Update