इंडिया न्यूज,New Delhi: Bharti Airtel Q4 Result: भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2021-22 के चौथी तिमाही मार्च 2022 के नतीजों की घोषणा कर दी है। कंपनी को चौधी तिमाही मार्च 2022 में 2,008 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है। इससे पहले पिछले सा 2021 में भारती एयरटेल को 759 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट था। कंपनी ने चौथी तिमाही के नतीजों की जानकारी शेयर बाजार को दी है।
रेवेन्यू भी बढ़ा
नतीजों से मिली जानकारी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में भारती एयरटेल के रेवेन्यू में भी इजाफा हुआ है। मार्च 2022 में कंपनी को ऑपरेशन से रेवेन्यू 22.3 प्रतिशत बढ़कर 31,500 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वर्ष की इसी अवधि में 25,747 करोड़ रुपये था।
पूरे वित्त वर्ष में कंपनी के खजाने में गए इतने रुपए
इसके अलावा कंपनी को पूरे वित्त वर्ष 2022 में 4,255 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ। इससे पहले वित्त वर्ष 2021 में कंपनी को 15,084 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वहीं, भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने चौथी तिमाही मार्च 2022 में 116,547 करोड़ रुपये का रेवेन्यू पोस्ट किया, जो पिछले वित्त वर्ष में दर्ज 100,616 करोड़ रुपये से अधिक था।
शेरधारकों को देगी डिविडेंड
भारती एयरटेल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शेयरधारकों को डिविडेंड देने की सिफारिश की है। बोर्ड ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले फुल्ली-पेड-अप इक्विटी शेयरों के लिए 3 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की घोषणा की है। इसके अलावा 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले पार्टली पेड इक्विटी शेयरों के लिए 0.75 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की गई है।
इसको भी पढ़ें:
चौथी तिमाही में केनरा बैंक ने कमाए 1,666.22 करोड़ रुपये, मिलेगा 6.50रु. डिविडेंड की सिफारिश