इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
हिंदुजा ग्रुप की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड अब इस कारोबार में अपना कदम रखने जा रही है। कंपनी पुराने कमर्शियल व्हीकल के कारोबार (Commercial Vehicles Business) में कदम रखने के लिए महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस (MFCWL) के साथ डील की है। इस पार्टनरशिप होते हुए एक तरह का फिजिटल मंच तैयार हो जाएगा। इस मंच में पुराने कमर्शियल वाहनों की अदला-बदली, उचित निस्तारण और खरीद की सुविधा देगा।
ग्राहकों को मिलेगा व्यापक विकल्प
इस डील पर अशोक लेलैंड में एमएचसीवी के प्रमुख संजीव कुमार ने कहा कि कि अशोक लेलैंड और एमएफसीडब्ल्यू के बीच की साझेदारी के जरिए हम हमारे ज्ञान का उपयोग करते हुए ग्राहकों को व्यापक विकल्प मुहैया करवा सकेंगे।
पुराने वाहन बाजार का उठाना लाभ (Commercial Vehicles Business)
वहीं, कंपनी ने एक बयान जारी किया है। इस बयान में कहा इस श्रेणी में यात्रा की शुरुआत करने के साथ हमारा इरादा पुराने वाहनों के बाजार को डिजिटल इकोसिस्टम का लाभ उठाते हुए व्यवस्थित करने का है।
Also Read : पेट्रोल डीजल के भाव जारी, 11वें दिन से स्थिर हैं दाम, चेक करें आज के रेट्स Today Petrol Diesel Price