Capricorn Makar Arthik Rashifal Today 06 JULY 2022: आज किसी नई डील से अचानक धन का लाभ होगा। घर में जीवनसाथी या किसी संतान की अचानक तबीयत खराब होने से टेंशन हो सकती है। किसी महत्वपूर्ण कार्य को करते समय या गाड़ी चलाते समय टेंशन को हावी न होने दें। दोस्ती में किसी स्पेशल स्कीम का हिस्सा न बनें, जोखिम के कामों से दूर रहें। । जॉब को लेकर कोई बड़ा कार्य हो सकता है। कर्क व मकर राशि के मित्रों से लाभ मिलेगा। नीला व आसमानी रंग शुभ है। परिवार संग यात्रा कर सकते हैं। राजनीतिज्ञ सफल रहेंगे। शनि के द्रव्य तिल का दान करें।
Capricorn Makar Arthik Rashifal Today 06 JULY 2022: आज किसी नई डील से अचानक धन का लाभ होगा
